ताजा खबरराष्ट्रीय

पापा विधायक हैं हमारे, AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने पुलिस को दिखाई धौंस, बुलेट जब्त कर लगाया 20 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का चालान कट दिया। विधायक के बेटे मो. अनस पर बिना लाइसेंस और रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने का आरोप है। उसने पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। जिस वजह से पुलिस ने 20 हजार का चालान जारी कर दिया। दिल्ली पुलिस ने घटना का वीडियो भी पोस्ट किया है।

पुलिसकर्मियों से की बदतमीजी

दरअसल, पुलिस आगामी 26 जनवरी के चलते चेकिंग कर रही है। जिसमें जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ ओखला इलाके में अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी दो युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट लेकर निकले। पुलिस ने उन्हें रोका और साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गैरकानूनी बताया। इस पर युवक ने जवाब देते हुए कहा कि उसके पिता विधायक हैं। इसको लेकर पुलिस और युवक के बीच बहस हुई। उसने पुलिस से बदतमीजी भी की। पुलिस अफसर ने लड़के के पिता से मोबाइल पर बात की और कहा कि मैं इसकी बाइक का चालान कर रहा हूं। ये कह रहा है कि मेरे पापा विधायक हैं। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत चालान काटा और बाइक जब्त कर ली।

विधायक के बेटे पर पहले भी दर्ज हैं FIR

एएसआई ने दोनों लड़कों से उसके ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की आरसी मांगी। जिस पर गाड़ी चलाने वाले लड़के ने कहा कि उसको इन सब की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि वो यहां के विधायक अमानतुल्लाह का बेटा है। उसने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे हो सकता है और अपने पापा को कॉल कर दिया। एसएचओ ने लड़के के पिता से बात की जिस पर अमानतुल्लाह भड़क गए और कहा कि मुझे भी बंद कर दो, मौका पाते ही दोनों लड़के नाम-पता बताए बिना बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने बाइक को जब्त कर मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट-लाइसेंस और RC के गाड़ी चलाने के साथ-साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया। विधायक के बेटे पर पहले भी मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें उस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप लगे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button