ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP By-Election 2023 : निकाय और पंचायत उप चुनाव 13 जून को होगा, इस दिन आएंगे परिणाम; आचार संहिता लागू

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के उप निर्वाचन (By Election) का कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया है। पार्षद, जिला-जनपद सदस्यों, सरपंच और पंच के लिए मतदान 13 जून को होगा। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

2 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही 23 मई से नामांकन पत्र लेने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी अंतिम तारीख 30 मई है। 31 मई को इनकी जांच की जाएगी। नामांकन पत्र 2 जून तक वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन निर्वाचन के प्रतीकों का आवंटन होगा।

13 जून को डाले जाएंगे वोट

नगरीय निकायों में मतदान 13 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं पंचायतों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों में मतगणना और परिणामों की घोषणा 16 जून को होगी। जबकि, पंच पद के लिए मतगणना मतदान के ठीक बाद मतदान केंद्र पर ही होगी।

सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना 17 जून को 8 आठ बजे से होगी। पंच पद के चुनाव परिणाम 19 जून, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के 17 जून और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जाएगी। पंच का निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से होगा। सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जाएगा।

11 पार्षदों का होगा निर्वाचन

मध्‍य प्रदेश केनगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा। वहीं 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिए उपचुनाव होगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button