अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान : पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 32 पुलिसकर्मियों की मौत; 147 से ज्यादा घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती हमले से दहल उठा है। पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर सोमवार दोपहर तेज धमाका हुआ। इस हमले में अब तक 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जबकि, 147 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से लगभग 50 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मस्जिद के इमाम नूर-अल अमीन की भी धमाके में मौत हो गई है।

हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय मस्जिद में धमाका हुआ, उस समय वहां नमाज पढ़ी जा रही थी। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को बम से उड़ा लिया।

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

इस धमाके में मस्जिद की छत गिर गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 2 किमी दूर तक सुनी गई।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा: पुल के खंभे से टकराई बस… खाई में गिरते ही लगी आग, 39 की मौत

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का एक दफ्तर भी है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button