
भोपाल। मध्य प्रदेश का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शनिवार को निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर CM शिवराज ने सफाईकर्मियों के धोए पैर: सफाई मित्र सेवा सम्मान का ऐलान, हर महीने मिलेगा जोखिम भत्ता

बजट सत्र की तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि मध्य प्रदेश का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है जो 25 मार्च तक चलेगा। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: रीवा : परीक्षा देकर घर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
रविवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
दरअसल, बजट सत्र प्रारंभ होने के एक दिन पहले रविवार 6 मार्च को 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं 9 मार्च को मप्र विधानसभा द्वारा संसदीय उत्कृष्ट पुरस्कार 2021 का वितरण किया जा रहा है। इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में अनोखी शादी : 82 साल के रिटायर अधिकारी की हमसफर बनी 36 साल की महिला, बोले- बनेंगे एक दूसरे का सहारा
चाइल्ड बजट लाएगी एमपी सरकार
शिवराज सरकार ने इस बार बच्चों (0 से 18 साल) के लिए चाइल्ड बजट बनाया है। इसके पीछे मंशा बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं को एक छतरी के नीचे लेकर आना है। स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एंव ग्रामीण विकास सहित करीब 19 विभागों में बच्चों से संबंधित योजनाएं चल रही हैं, जिन्हें एक साथ लाकर बड़े स्वरूप में सरकार पेश करेगी।