ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Budget प्रतिक्रिया : CM शिवराज ने संतुलित और जनता का बजट बताया, कमलनाथ बोले- ये सत्यानाश का बजट है

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को पेश हुए पेपरलेस बजट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने इसे अमृतकाल में अमृत वर्षा का बजट बताया है। कहा, सही मायने में ये एक संतुलित और जनता का बजट है।

वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को 1500 रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही कहा, बजट के नाम पर प्रदेश का सत्यानाश किया गया है। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा, ये चौपट राजा, चौपट सरकार, जिसने 19 सालों मध्य प्रदेश को कंगाल कर दिया और किसी को राहत नहीं दी।

ये जनता का बजट है : सीएम

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का बजट है। यह गरीब के कल्याण, मां, बहन और बेटी के उत्थान और किसानों की आय को बढ़ाने का बजट है। ये एक संतुलित बजट है। सही मायने में ये जनता का बजट है।

लाड़ली बहना योजना एक नाटक है : कमलनाथ

पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने बजट पर प्रतिक्रया देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, झूठी सरकार का झूठा बजट। यह भ्रष्ट, कमीशन और सत्यानाश का बजट है। केवल चुनावी घोषणा, गुमराह और कलाकारी का बजट है। प्रदेश में 1 करोड़ बेरोजगार हैं, अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ी है। इस बीच कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया कि- कांग्रेस सरकार बनती है तो हम लाड़ली बहनों को 1500 प्रति महीने देंगे। कमलनाथ ने कहा कि पिछले बजट का तो हिसाब दीजिए। पिछले साल बेरोजगारी 90 लाख थे। इस साल 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार है।

कांग्रेस बजट सुनकर चर्चा करती तो हम जवाब देते : देवड़ा

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का बजट है। गरीब के कल्याण, मां बहन बेटी के उत्थान, किसानों की आय बढ़ाने का बजट है। जनता से 4 हजार सुझाव लेकर बजट बनाया गया। कांग्रेस द्वारा महंगाई पर चर्चा की मांग पर बोले- बजट सुनकर अगर उस पर चर्चा करते तो हम उस पर जवाब देते।

तरुण भनोट बोले- चौपट राजा, चौपट सरकार

बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मुझे टैबलेट नहीं मिला, विधायकों को टेबलेट नहीं मिले, काहे का ई- बजट। यह झूठ और साजिश है। एक लाख कारोड़ का ऋण इस साल मध्यप्रदेश की जनता के ऊपर सरकार ने कर्ज चढ़ाया है। ये चौपट राजा, चौपट सरकार, जिसने 19 सालों मध्य प्रदेश को कंगाल कर दिया और किसी को राहत नहीं दी। हम इस बजट का विरोध करते हैं। शिवराज सरकार से मांग करते हैं कि गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाएं। राजस्थान की तर्ज पर एमपी में गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाएं।

महंगाई और बेरोजगारी केवल बढ़ेगी : पीसी शर्मा

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, इस बजट में पेंशन स्कीम के बारे में कुछ नहीं कहा गया। महंगाई और रोजगार इस पूरे बजट में कहीं देखने को नहीं मिला। बजट पेश होने से पहले ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए। महंगाई और बेरोजगारी केवल बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: MP Budget 2023 : अप्रैल से MP की सड़कों पर नहीं चलेंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, इनकी जगह आएंगे इलेक्ट्रिक वाहन

ये भी पढ़ें: MP Budget 2023 : शिवराज सरकार ने महिलाओं और बेटियों के लिए खोला खजाना, फर्स्‍ट आने वाली छात्राओं को मिलेगी ई-स्कूटी

ये भी पढ़ें: MP Budget 2023 : बजट में कोई नया टैक्स प्रस्ताव नहीं, 1 लाख नई नौकरियां; हेलिकॉप्टर से तीर्थ दर्शन कराएगी MP सरकार

संबंधित खबरें...

Back to top button