इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट ने महिला के साथ की छेड़छाड़, मिलने बुलाने पर परिजनों ने पीटा; जानें पूरा मामला

इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, एक्टिवा की किश्त जमा नहीं होने पर एजेंट ने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया था। आरोपी ने महिला को मिलने के बुलाया था, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने कलेक्शन एजेंट की पिटाई कर दी। वहीं पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जांच अधिकारी ने बताया कि, चंदन नगर थाना क्षेत्र में मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां फरियादी ने उन्हें बताया कि, कुछ समय पहले उन्होंने एक एक्टिवा गाड़ी को एचडीएफसी बैंक से फाइनेंस कराया था। किश्त नहीं भरने के कारण कलेक्शन एजेंट लगातार उनके घर पर आता रहता था। इसी दौरान घर की महिला से उसका परिचय हो गया और वह महिला को फोन लगाकर परेशान करने लगा। कई बार महिला ने कलेक्शन एजेंट से न मिलने की बात कही लेकिन वह लगातार उसे परेशान करने लगा। जिसके बाद देर रात कलेक्शन एजेंट ने घर की महिला को कहीं मिलने के लिए बुलाया। जिसकी जानकारी परिजनों को भी लग गई और उन्होंने एजेंट की पिटाई कर दी। वहीं पुलिस द्वारा कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button