ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हॉफ पैंट, मिनी स्कर्ट, छोटे कपड़े पहनने पर अब मंदिर में एंट्री नहीं

वैष्णो धाम व जैन मंदिरों ने लगाए निर्देश बोर्ड

भोपाल। राजधानी के एक मंदिर में भी हॉफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को नो एंट्री की गई है। मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर टीटी नगर के व्यवस्थापक व maha के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी व श्रद्धालुओं ने मंदिर में अमर्यादित कपड़ों में नहीं आने का बोर्ड भी लगाया है। ज्ञात होकि केरल के महाबलेश्वर शिव मंदिर में जींस, पैंट, पायजामा, हैट, कैप, कोट, बरमूडा पहनने पर प्रतिबंध है। महाकाल मंदिर में भी महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को धोती-कुर्ता अनिवार्य है।

जैन मंदिरों में कटे-फटे जींस व हॉफ पैंट में प्रवेश पर रोक

श्री चंद्रप्रभु दिगबंर जैन मंदिर ट्रस्ट मंगलवारा के सकल जैन समाज द्वारा जैन मंदिरों में कैप्री, हॉफ पैंट, छोटी फ्रॉक, टाइट जींस, कटे-फटे जींस, भड़कीले कपड़े पहनकर नहीं आने की लोगों से अपील की गई है। जैन समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को बैठक हुई। मंदिरों में आस्था और पवित्रता बढ़ाने ये निर्णय लिया है। मंदिरों में निर्देश के बोर्ड भी लगाए गए है। पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं से सिर ढंककर भी मंदिर में आने को कहा है। काले कपड़े पहन कर नहीं आने की अपील की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button