भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर बदल गए हैं। घाटी से आ रही उत्तरी बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सीजन में पहली बार कड़ाके की ठंड पड़ी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन में ठंड के तेवर और तीखे हो सकते हैं। उसके बाद कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में पाला पड़ने और 26 जिलों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
आज सुबह कितने डिग्री रहा पारा
मौसम विभाग के अनुसार एमपी में आज सबसे ज्यादा ठंड सिवनी, अशोकनगर, सीधी (रामपुर नैकिन), उज्जैन, भिंड और पन्ना में रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक भोपाल में आज सुबह साढ़े 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है। इंदौर में 9.6 डिग्री और जबलपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है।
शनिवार को कितने डिग्री रहा पारा
शनिवार को भोपाल सहित 5 जिलों में कोल्ड-डे रहा, जबकि सागर, सिवनी, नौगांव व गुना सहित 4 जिले शीतलहर की चपेट में रहे। श्योपुर में पारा 3 डिग्री पहुंच गया। ग्वालियर, नौगांव और दतिया में रात का पारा 4 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में शीतलहर चलने और भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में कोल्ड-डे रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि घाटी में बर्फबारी और उत्तरी सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश में कई जगह पर रात का पारा 8 डिग्री तक नीचे आ गया है।
आज कैसा रहेगा मौसम
कोल्ड डे : मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर यानी आज ठंड के तेवर तीखे होने से इन रायसेन, राजगढ़, विदिशा सीहोर, भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में कोल्ड डे रहने की संभावना है।
पाला : प्रदेश के छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, ग्वालियर और दतिया जिलों में पाला पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, एवं श्योपुर जिलों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ध्यान रखें
प्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग ठंड से बचने की कोशिश करें।