ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी पर कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने 2 घंटे 13 मिनट तक विपक्ष के हर एक आरोप का जवाब दिया और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम के संसद में दिए भाषण पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को तंज कसा। कमलनाथ ने कहा- मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं

‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार ट्वीट कर लिखा- उनकी हजारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी। मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं…। ‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।

विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरा

दरअसल, मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जो लोकसभा में गिर गया। इससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं। आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा नहीं विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। दोनों सदन में जन विश्वास बिल, मेडिसिन बिल, डेंटल बिल, डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल पारित हुए।

प्रस्ताव के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे 13 मिनट तक विपक्ष के हर एक आरोप का जवाब दिया और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी के साथ ही इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर भी सवाल खड़े कर दिए। मोदी ने दावा किया कि मिजोरम पर 1966 में तात्कालीन सरकार ने वायुसेना से हमला कराया था। इसके साथ ही एक द्वीप पड़ोसी देश को गिफ्ट में देने और मणिपुर मामले पर उठ रहे सभी सवालों के जवाब मोदी ने दिए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button