भोपालमध्य प्रदेश

BJP का संकल्प पत्र जारी : निकाय चुनाव के 6523 प्रत्याशियों ने एक साथ रोपे पौधे, CM बोले- 21 हजार करोड़ नगरों के विकास में खर्च करेंगे

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने मप्र की 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषदों के लिए संकल्प पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया। संकल्प पत्र सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जारी किया। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वीडी शर्मा अपने निवास से ही कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े।

पार्षद और महापौर प्रत्याशियों ने रोपे पौधे

बीजेपी ने आज ‘ग्रीन संकल्प’ कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के 6507 पार्षद प्रत्याशी और नगर निगम के 16 महापौर प्रत्याशी समेत कुल 6523 प्रत्याशियों ने एक साथ पौधे रोपे। सीएम के नेतृत्व में पार्टी के पार्षद और महापौर प्रत्याशी ने अपने वार्ड, अपने नगर और अपने महानगर को हरा भरा, स्वच्छ रखने और प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास का संकल्प लिया।

सड़कें, ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम सुधारेंगे : CM

सीएम शिवराज ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा- मैं विकास के लिए पैसे जारी कर सकता हूं, लेकिन नगर में विकास के सभी काम मेयर और पार्षद करेंगे। इसलिए आपसे आग्रह है कि भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइए। 21 हजार करोड़ रुपए हम नगरों के विकास के लिए आने वाले समय में खर्च करेंगे। शहर की सड़कें, ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम सुधारेंगे, साफ पानी हर घर को मिलेगा। हर शहर में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम पर भी काम करेंगे। शहर में सुंदर उद्यान होंगे। पौधे लगाने के स्थान होंगे।

गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है : CM

सीएम ने कहा, कांग्रेस केवल गरीब गरीब करती रही, लेकिन गरीबों के कल्याण के कोई काम नहीं किए। भारतीय जनता पार्टी ने नि:शुल्क राशन, इलाज और आवास की व्यवस्था की। गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम में एडमिशन होने पर उनकी फीस माता-पिता नहीं, हमारी सरकार भरवाएगी। गरीबों को स्थान देने के लिए माफिया से खाली कराई गई जमीन दी जाएगी।

शहर रोजगार के इंजन बनेंगे : CM

सीएम ने कहा, फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के लिए हॉकर्स कॉर्नर की व्यवस्था होगी। शहर रोजगार के इंजन बनेंगे। लघु और कुटीर उद्योग का जाल बिछेगा। बड़े उद्योग भी लाएंगे। इंक्यूबेशन सेंटर भी बनाएंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत मप्र के बेटे-बेटियों को उद्योगपति बनाने के लिए पैसा देंगे। इसकी गारंटी मप्र सरकार लेगी। शहर के कचरे का उपयोग करके हम सीएनजी बनाएंगे और इंदौर की तरह इससे हर शहर में बस चलाएंगे, ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।

सीएम ने कहा, अगले 5 साल में नगरीय विकास में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले सभी शहरों में सीवेज सिस्टम और एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में फोकल स्लज और सेप्टेज मैनेजमेंट किया जाएगा। संबल योजना में हमने तय किया कि गरीब गर्भवती बहनों को प्रसव से पूर्व 4 हजार और प्रसव के पश्चात 12 हजार रुपए दिए जाएगे।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में फेरबदल : भोपाल के 9 थानों के TI बदले, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button