
इंदौर। मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी होने वाली बात को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि, किसानों की आय को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान सफेद झूठ बोले रहे हैं। सीएम का यह कहना कि, किसानों की आय दोगुनी हो गई है। यह बात तो रात में सूरज उगने जैसी है।
हर साल किसानों एक फसल बर्बाद हो रही है : पटवारी
जीतू पटवारी का कहना है कि, उत्पादन दोगुना होने से आय दोगुनी नहीं होती है। उपज का मूल्य जब तक 3000 रुपए प्रति क्विंटल नहीं होगा, तब तक मध्य प्रदेश के किसानों का भला नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि, सीएम शिवराज ने भोपाल में किसानों की आय दोगुनी होने को लेकर तर्क दिए हैं। लेकिन जब मैंने विधानसभा में यह प्रश्न पूछा तो इनकार कर दिया गया।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 80 प्रतिशत किसान कर्जदार हो गए हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं तर्क देकर कि, उत्पाद बढ़ा इसलिए किसान की आय बढ़ गई। किसान की हर साल एक फसल बर्बाद हो रही है, अभी प्याज फेंकने का समय आ गया है। पिछले साल लहसुन फेंकना पड़ा था। उससे पहले आलू की फसल फेंकनी पड़ी थी। हर साल कोई ना कोई फसल किसानों को काफी घाटा देकर जाती है।
#मध्यप्रदेश : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #प्रधानमंत्री के सामने कह दिया कि, उत्पादन बढ़ने के साथ #किसानों की आय दोगुनी हो गई है। यह सफेद झूठ है, यह तो रात में सूरज उगने जैसी बात हो गई : #जीतू_पटवारी, #कांग्रेस विधायक#Congress #MPNews #PeoplesUpdate @ChouhanShivraj #Farmers… pic.twitter.com/cOvLsv5roZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023
सीएम की बात चांद को सूरज बताने जैसी : पटवारी
जो पक्की फसल है- गेहूं है, धान है और दूसरे ज्वार है, मक्का है। इन फसलों पर जब 3000 रुपए क्विंटल की मांग हमने विधानसभा में की तो कांग्रेस के सारे विधायकों ने समर्थन किया लेकिन भाजपा का एक भी विधायक खड़ा नहीं हुआ। सरकार और उसके मंत्रियों ने इसका मजाक उड़ाया। मैंने जब कहा कि, मैं गांव-गांव जाकर इसकी बात करूंगा। अब हर कहीं इसकी चर्चा हो रही है, कई भाजपा के किसान भाइयों ने भी इस बात पर सहमति जताई है।
हर कहीं इस बात की चर्चा होते देख सीएम शिवराज ने अपनी बात से पलटते हुए प्रधानमंत्री के सामने कह दिया कि, किसानों की आय दोगुनी हो गई है। मतलब कैसा सफेद झूठ है। रात में सूर्य निकालने के अनुसार हो गया और चांद को सूरज बताने जैसा हो गया।
झूठ बोलकर दोबारा सीएम बनना चाहते हैं शिवराज : पटवारी
किसानों भाइयों मैं आपसे सवाल करता हूं कि, क्या आपकी आय बढ़ी है। बढ़ी है तो इस वीडियों पर क्रिटिसाइज करो और अगर नहीं बढ़ी है तो भाजपा-कांग्रेस को छोड़ो। मेरे साथ किसान की आत्मा और भावना का समर्थन करो। शिवराज जी मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि, आप उत्पादन बढ़ने को इनकम बढ़ना नहीं कह सकते हैं। इनकम तो तब बढ़ेगी जब फसलों के दाम मिलेंगे। जमीन में उत्पादन वही है, पर लागत बढ़ी हुई है। सब तरह से 10 गुना लागत बढ़ी है। नई जमीन पर जो खेती हो रही है उसका उत्पादन बढ़ा है। कृप्या कर आप इस पर ध्यान दें। सभी को झूठ बोलकर गुमराह ना करें। किसान भाइयों हमारा मुख्यमंत्री कैसे भी झूठ बोलकर दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहता है।
शिवराज जी को सद्बुद्धि दें : पटवारी
भाजपा के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि सीएम शिवराज और विधायकों को समझाएं। यह विचार राजनीति का नहीं किसानों की आत्मा का है। मैं किसान का बेटा हूं, अगर यह बात नहीं उठाउंगा तो कौन उठाएगा। कृप्या कर शिवराज जी को सद्बुद्धि दें और उनपर दबाव बनाएं।