इंदौरक्रिकेटखेल

होलकर में रन ज्यादा बनते हैं, इसलिए बॉलर नहीं आना चाहते, रजत पाटीदार खेलेंगे या नहीं, फैसला सिलेक्टर्स के हाथ : राहुल द्रविड़

मध्य प्रदेश टीम के रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने पर एमपीसीए के विशेष कैलेंडर का अनावरण किया

इंदौर। रोहित शर्मा किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं। अगले टी-20 में उन्हें और विराट को कुछ समय के लिए ब्रेक दिया जा सकता है, ताकि बड़े मैचों के लिए वे आराम कर सकें। यह बात टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कही।

मंगलवार को होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले IND vs NZ 3rd ODI से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा- आईपीएल सभी खिलाड़ियों को निखारने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कहा कि इंदौर की परंपरा है कि बॉलर्स नहीं आना चाहता है, क्योंकि होलकर स्टेडियम के विकेट पर रन बहुत बनते हैं।

किसी भी कंडीशन में खेल सकते हैं रोहित

द्रविड़ ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ। कहा- रोहित ऐसे प्लेयर हैं, जो किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रजत पाटीदार को लेकर किए गए सवाल पर द्रविड़ ने कहा- रजत की परफॉर्मेंसे अच्छी रही है। लेकिन वे प्लेइंग- 11 में होंगे या नहीं, ये फैसला सिलेक्टर करेंगे। वर्ल्ड कप के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों की इंजुरी मैनेजमेंट और वर्क लोड मैनेजमेंट दोनों जरूरी हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है।

होलकर स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करते टीम इंडिया के खिलाड़ी।

इंदौर से बचपन की यादें जुड़ीं

इंदौर आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैंने बचपन में अपने कजिंस के साथ बहुत समय बिताया है। यह एक बहुत सुंदर शहर है। स्वच्छता में इस शहर ने अपना नाम बनाया है। इंदौर से बचपन की यादें जुड़ी है यहा आना हमेशा सुखद रहता है।

टीम इंडिया के लिए लकी रहा है होलकर स्टेडियम

इंदौर का होलकर स्टेडियम अक्सर टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुआ है। यहां टीम इंडिया मंगलवार को न्यूजीलैंड को क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगगी। यदि न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत पड़ेगी। टीम इंडिया से भिड़ंत से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दोपहर में होलकर स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। शाम करीब 4 बजे टीम इंडिया भी यहां पहुंची और प्रैक्टिस की।

यह भी पढ़ें IND vs NZ 3rd ODI : मंगलवार को इंदौर में मैच के चलते बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान

संबंधित खबरें...

Back to top button