ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Cabinet : मोहन के 28 मिनिस्टर्स ने ली शपथ; 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 को मिला राज्य मंत्री का दर्जा

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे मंथन और अटकलों के दौर पर अब विराम लग गया है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नई भाजपा सरकार बनने के 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। राजभवन में राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

राज्यपाल ने 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह ने ली मंत्री पद शपथ, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग ने ली मंत्री पद शपथ।

शपथ ग्रहण से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की।

शपथ के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्णा गौर ने कहा- बहुत खुशी है मुझे इस बात की, मेरी पार्टी ने 6 महिलाओं को अवसर देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बार फिर बहुत बड़ा कदम बढ़ाया है। महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करें, निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदार बनें ये सोच भाजपा की हमेशा से रही है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा कहा- देश में महिला सशक्तिकरण नहीं बल्कि सशक्त महिलाओं के नेतृत्व में देश के विकास की बात होनी चाहिए। देखें VIDEO…

मंत्रिमंडल का विस्तार

कैबिनेट मंत्री

  • कैलाश विजयवर्गीय
  • प्रहलाद सिंह पटेल
  • राकेश सिंह
  • करण सिंह वर्मा
  • उदयप्रताप सिंह
  • कुंवर विजय शाह
  • तुलसीराम सिलावट
  • एंदल सिंह कंसाना
  • निर्मला भूरिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • विश्वास सारंग
  • नारायण सिंह कुशवाह
  • नागर सिंह चौहान
  • चैतन्य काश्यप
  • इंदर सिंह परमार
  • राकेश शुक्ला
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • संपत्तिया उईके

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • कृष्णा गौर
  • धर्मेंद्र लोधी 
  • दिलीप जायसवाल
  • लखन पटेल
  • नारायण सिंह पंवार
  • गौतम टेटवाल

राज्यमंत्री

  • नरेंद्र शिवाजी पटेल
  • प्रतिमा बागरी
  • अहिरवार दिलीप
  • राधा सिंह

कृष्णा गौर ने PM मोदी और CM यादव का जताया आभार

भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक कृष्णा गौर राजभवन पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त करती हूं, कि उन्होंने मुझे प्रदेश की सेवा का अवसर दिया।

इसलिए चुना 25 दिसंबर का दिन

रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग गई। बता दें कि आज 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन है, भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इस मौके पर मंत्रिमंडल का विस्तार कर भाजपा सुशासन को और बढ़ावा देने का संदेश देना चाहती है।

MP में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार : सीएम

रविवार को दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दोपहर 3:30 बजे मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के रूप में आएंगे। दिन में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा के बाद सूची फाइनल की।

नई ऊर्जा और नई उमंग से बना मंत्रिमंडल : शर्मा

नए मंत्रिमंडल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पुराना अनुभव, नई ऊर्जा और नई उमंग के समीकरण से मंत्रिमंडल बनाया गया है। नया मंत्रिमंडल जनता की आशाओं के अनुरूप काम करेगा। विकास के मॉडल का मंत्रिमंडल बनने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नौजवान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के आयाम चुने वाला मंत्रिमंडल बनने जा रहा है। पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का संतुलन होगा। टीम स्प्रिट से सब मिलकर साथ काम करेंगे। देखें वीडियो…

एमपी में बीजेपी को मिली बंपर जीत

मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल करते हुए बहुमत प्राप्त किया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें- CM बोले- नया मंत्रिमंडल MP की बेहतरी के लिए काम करेगा, वीडी शर्मा ने कहा- पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का होगा संतुलन

संबंधित खबरें...

Back to top button