ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM बोले- नया मंत्रिमंडल MP की बेहतरी के लिए काम करेगा, वीडी शर्मा ने कहा- पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का होगा संतुलन

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मार्गदर्शन में राज्य की बेहतरी के लिए काम करेगा। मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री शपथ लेंगे। इनमें 18 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में होगा।

सीएम ने नाम बताने से किया इनकार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। प्रदेश के मंत्रिमंडल गठन को लेकर सीएम ने राज्यपाल को मंत्रियों के नामों वाली सूची सौंपी है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन के बाहर मीडिया से कहा, नए कैबिनेट मंत्रियों को सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल मंगु भाई पटेल शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे।

मुख्यमंत्री यादव ने मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले विधायकों की सटीक संख्या और नाम बताने से इनकार कर दिया। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल सरकार गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा। देखें वीडियो…

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की।

नई ऊर्जा और नई उमंग से बना मंत्रिमंडल : शर्मा

नए मंत्रिमंडल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पुराना अनुभव, नई ऊर्जा और नई उमंग के समीकरण से मंत्रिमंडल बनाया गया है। नया मंत्रिमंडल जनता की आशाओं के अनुरूप काम करेगा। विकास के मॉडल का मंत्रिमंडल बनने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नौजवान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के आयाम चुने वाला मंत्रिमंडल बनने जा रहा है। पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का संतुलन होगा। टीम स्प्रिट से सब मिलकर साथ काम करेंगे। देखें वीडियो…

भोपाल पहुंचने लगे नेता

मंत्रिमंडल में शपथ लेने को लेकर विधायकों को कॉल पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, कृष्णा गौर, तुलसी सिलावट को कॉल पहुंच गए हैं। वह मंत्री बनने वाले हैं। मोहन सरकार के मंत्रिमंडल गठन के लिए उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रहलाद सिंह पटेल भी जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। सतना जिले की रैगांव सीट से पहली बार विधायक बनी प्रतिमा बागरी भी मंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें भी फोन पहुंचा है। पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की पुत्र वधु चितरंगी से विधायक राधा सिंह को भी कॉल आने की सूचना है। वह सीधी से भोपाल के लिए रवाना हो गई है।

18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की लेंगे शपथ

बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ लेंगे। यादव की अध्यक्षता वाले मप्र मंत्रिमंडल में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री हैं। 230 विधायकों वाले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में सदस्यों की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है।

इस प्रकार हो सकता है मंत्रिमंडल

  • कैलाश विजयवर्गीय
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • तुलसी सिलावट
  • एदल सिंह कसाना
  • नारायण सिंह कुशवाहा
  • विजय शाह
  • राकेश सिंह
  • प्रहलाद पटेल
  • करण सिंह वर्मा
  • संपतिया उईके
  • उदय प्रताप सिंह
  • निर्मला भूरिया
  • विश्वास सारंग
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • इंदर सिंह परमार
  • नागर सिंह चौहान
  • चैतन्य कश्यप
  • राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

  • कृष्णा गौर
  • धर्मेंद्र लोधी
  • दिलीप जायसवाल
  • गौतम टेटवाल
  • लेखन पटेल
  • नारायण पवार

राज्यमंत्री

  • राधा सिंह
  • प्रतिमा बागरी
  • दिलीप अहिरवार
  • नरेन्द्र शिवाजी पटे

इसलिए चुना 25 दिसंबर का दिन

रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग गई। बता दें कि आज 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन है, भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इस मौके पर मंत्रिमंडल का विस्तार कर भाजपा सुशासन को और बढ़ावा देने का संदेश देना चाहती है।

ये हैं संभावित मंत्री

संभावित नामों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, विजय शाह, संपतिया उइके, पन्नालाल शाक्य, अजय विश्नोई, हरिशंकर खटीक, विश्वास सारंग, गायत्री पॅवार, हेमंत खंडेलवाल, विष्णु खत्री, संजय पाठक, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, नीना वर्मा, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाह, शैलेंद्र जैन, डॉ योगेश पंडाग्रे, प्रियंका मीणा, गौतम टेटवाल, प्रीतम लोधी और प्रदीप पटेल हो सकते हैं।

नए मंत्रियों के लिए तैयार खड़ी हैं इनोवा, मंत्रालय में बैठक

नए मंत्रियों के लिए 31 गाड़ियां तैयार खड़ी हैं, जो कि सोमवार सुबह शपथ ग्रहण से पहले राजभवन पहुंच जाएंगी। दूसरी ओर, मंत्रालय में शपथ ग्रहण की सूचना मिलते ही तैयारियां तेज हो गई हैं। स्टेट गैरेज इंचार्ज आदित्य रिछारिया ने बताया कि 31 गाड़ियां तैयार हैं। राजभवन से और गाड़ियां मांगी जाएंगी, तो भेज देंगे। इनमें 2021 मॉडल इनोवा क्रिस्टा हैं।सीएम, दोनों डिप्टी सीएम के लिए 2023 मॉडल इनोवा क्रिस्टा भेजी जा चुकी हैं।

एमपी में बीजेपी को मिली बंपर जीत

मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल करते हुए बहुमत प्राप्त किया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें- MP Cabinet : मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपे नाम, विधायकों को फोन पर सूचना, लंबे इंतजार के बाद आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार

ये भी पढ़ें- MP Cabinet : मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 25 से 28 मंत्री ले सकते हैं, राजभवन में साढ़े 3 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

संबंधित खबरें...

Back to top button