भोपालमध्य प्रदेश

मोदीमय हुई राजधानी, शहर में बैनर और पोस्टर की भरमार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर शहर को भी सजाया संवारा जा रहा है। दीवारों पर जहां आदिवासी संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों को उकेरा जा रहा है। वहीं जगह-जगह आदिवासी नायकों के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं। राजधानी की सड़कों और चौराहों पर बैनर और पोस्टर की भरमार है। कार्यक्रम में लगभग 2 लाख आदिवासी शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के साथ ही पीएम जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां आदिवासी समाज की संस्कृति को पेंटिंग्स दीवारों पर उकेरा है।

कटआउट
आदिवासी नायक के साथ सीएम शिवराज और पीएम मोदी के कटआउट लगाए गए।

ये भी पढ़े:  आदिवासियों के रंग में रंगे CM शिवराज, लोकगीत पर थिरके मामा

आदिवासी सहायता समूह के तैयार उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी

जनजातीय गौरव दिवस समारोह सम्मेलन में आदिवासी महिलाओं के साथ आदिवासी सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी पेश किया जाएगा।इसमें कोदो (विशेष प्रकार के चावल) के बिस्किट, मक्का का आटा, जामुन का सिरका, त्रिफला आंवला पाउडर, महुआ कुकीज, मल्टीग्रेन आटा मक्का के टोस्ट जैसे तमाम प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे जो आदिवासी इलाकों की पहचान है। इनकी बिक्री के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

ये भी पढे़: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सज रही झीलों की नगरी

जंबूरी
जंबूरी मैदान में आदिवासी नायकों के पोस्टर और बैनर लगे।

सीएम ने जनजातीय प्रदर्शनी का लिया जायजा

15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने जंबूरी मैदान में जनजातीय संस्कृति, जीवन शैली, कला और परंपराओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगी देखी एवं इसमें शामिल हमारे जनजातीय भाई-बहनों से मुलाकात की।

इन जिलों से आदिवासी पहुंचेंगे भोपाल

भोपाल में उमरिया, नरसिंह, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला, झाबुआ, नीमच, सिवनी, कटनी, खरगोन और अलीराजपुर के करीब 27 हजार आदिवासी आएंगे। ये यही पर रात रुकेंगे। भोपाल के अलावा सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, देवास और इंदौर में भी आदिवासियों को 14 नवंबर की रात में ठहराया जाएगा। 15 नवंबर की सुबह होते ही उन्हें बसों से भोपाल के जंबूरी मैदान पर ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़े: पीएम के दौरे को लेकर अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां, ऐसा रहेगा मोदी का सुरक्षा घेरा

संबंधित खबरें...

Back to top button