अंतर्राष्ट्रीय

Miss Universe 2022 : USA की गैब्रिएल बनीं मिस यूनिवर्स… भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया

मिस यूनिवर्स 2022 का ऐलान कर दिया गया है। 71वां मिस यूनिवर्स खिताब USA की आर बोनी गैब्रिएल को मिला है। उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 की विनर हरनाज संधू ने ताज पहनाया है। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। बता दें कि 71वें मिस यूनिवर्स का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में किया गया।

USA की आर बोनी गैब्रिएल को मिला मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब।

ताज जीतने के बाद इमोशनल हुईं मिस यूनिवर्स गैब्रिएल

मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने के बाद गैब्रिएल काफी इमोशनल दिखीं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर जीत की खुशी देखने लायक रही। मिस यूनिवर्स गैब्रिएल को भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया। सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स R’Bonney Gabriel के विनिंग मोमेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

टॉप 16 में रहीं भारत की दिविता

इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की तरफ से दिविता राय पहुंची थीं। वह टॉप 16 तक रहीं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने ‘सोन चिरैया’ बन सभी का ध्यान खींचा था। दरअसल, एक समय भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। दिविता की गोल्डन कलर की इस ड्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की उसी इमेज को दिखाने की प्रयास किया।

भारत की दिविता ने ‘सोने की चिड़िया’ बनकर लोगों का ध्यान खींचा था।

ये जवाब देकर गेब्रिएल ने जीता जजेज का दिल

टॉप 3 कंटेस्टेंट्स से इस साल पूछा गया कि अगर आप मिस यूनिवर्स बनती हैं तो आप किस तरह से ये डिमॉन्सट्रेट करेंगी कि ये एक प्रगतिशील और सशक्त संस्था है। सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी से इसका जवाब दिया। इस बीच यूएस की आर बोनी गैब्रिएल ने सभी को अपने जवाब से इंप्रेस कर खिताब अपने नाम कर लिया।

गैब्रिएल ने कहा- मैं फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रॉन्सफॉर्म करना चाहूंगी। फैशन डिजाइनिंग में 13 साल शिद्दत से काम करने के बाद मैं फैशन का इस्तेमाल अच्छाई के लिए करना चाहूंगी। मैं फैशन को जरिया बनाकर रिसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल करती हूं और पॉल्यूशन कम करने में अपना सहयोग देती हूं। मैं अपने कपड़े खुद बनाती हूं। मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग और डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई करना सिखाती हूं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती हूं। हमें दूसरों पर इन्वेस्ट करने की जरूरत है। अपनी कम्युनिटी के लिए इन्वेस्ट करने की जरूरत है। हमें अपने यूनीक टैलेंट से समाज में फर्क लाना होगा। हम सभी में कुछ खास है। अगर हम अपने हुनर के बीज को सींचते हैं और उससे दूसरों को प्रभावित करते हैं तो हम उसे सकारात्मक परिवर्तन का जरिया बना सकते हैं।

हरनाज कौर की आंखें हुईं नम

जब हरनाज कौर मिस यूनिवर्स के रूप में आखिरी बार स्टेज पर आईं तो उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने  USA की धरती पर ‘नमस्ते यूनिवर्स’ बोल सबको धन्यवाद कहा।

ये भी पढ़ें- ऐसा रहा हरनाज का मिस यूनिवर्स तक का सफर, खेती से जुड़ा है परिवार

संबंधित खबरें...

Back to top button