राष्ट्रीय

पुणे में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा लोनी कलभोर के कदम वाक वस्ती इलाके में हुआ।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, चारों मजदूर एक मकान के सेप्टिक टैंक को साफ कर रहे थे, उसी दौरान ये घटना हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने चारों मजदूरों को बाहर निकाला। बता दें कि सभी मजदूर बेहोशी की हालत में थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इसके पहले भी इसी तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसा ही एक हादसा मुंबई के गोवंडी इलाके में हुआ था। यहां एक आवासीय सोसायटी के एक अधिकारी को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन श्रमिकों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं मुंबई से सटे ठाणे शहर की भी एक और सोसाइटी में कुछ साल पहले एक मामला सामने आया था। जहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक मजदूर की दम घुटने की वजह से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : बुखारेस्ट में फंसे छात्रों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, वहीं यूक्रेन में पायलट ने यूं बढ़ाया भारतीयों का जोश; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button