आर्यन खान ड्रग केस के बाद से नवाब मलिक समीर वानखेड़े को लेकर रोज एक नया खुलासा कर रहे हैं। दोनों के बीच चल रही आरोपों की जंग अब भी जारी है। इसी क्रम में मलिक ने समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी शेयर करते हुए पूछा कि समीर दाऊद वानखेड़े क्या आपकी साली हर्षदा रेडकर ड्रग्स के धंधे से जुड़ी हैं? इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में पुणे कोर्ट में लंबित चल रहे मामले के सबूत भी पेश किए हैं।
नवाब मलिक ने ट्विटर पर पुणे हाईकोर्ट में लंबित मामले के सबूत पेश करते हुए लिखा है-
‘ समीर दाउद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग व्यापार में शामिल है? तुम्हें जवाब जरूर देना चाहिए। क्योंकि, उसका केस पुणे हाईकोर्ट में लंबित है।’ इसके साथ ही मलिक ने पेंडिंग केस के सबूत पेश किए हैं।
Sameer Dawood Wankhede, is your sister-in-law Harshada Dinanath Redkar involved in the drug business ?
You must answer because her case is pending before the Pune court.
Here is the proof pic.twitter.com/FAiTys156F— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2021
इसके मुताबिक, हर्षदा के खिलाफ 14 जनवरी 2008 को पुणे में ड्रग ट्रैफिकिंग का केस दर्ज हुआ था। इसकी अगली सुनवाई 18 मार्च 2022 को होगी। यह मामला पिछले 13 साल से कोर्ट में पेंडिंग है। समीर वानखेड़े और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर की शादी साल 2016 में हुई थी। यह मामला दोनों की शादी से कई साल पहले का है।
इससे पहले फोड़ा था ऑडियो बम
नवाब मलिक ने इससे पहले ऑडियो बम फोड़ा था। अपने ट्विटर पर रविवार को एनसीपी नेता ने एक ऑडियो जारी किया था। उनका दावा था कि इस ऑडियो में बात करने वाले दो लोगों में एक स्टेलिन डिसूजा है तो दूसरा एनसीबी अधिकारी है। स्टेलिन डिसूजा का नाम इस मामले में तब सामने आया था, जब प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी और स्टेलिन के बीच आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की रिश्वत की बात हुई है। इसमें आठ करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं।
यह केस एक साजिश थी
नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान ड्रग मामला पूरी तरह से फिरौती और अपहरण का मामला है। उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे से फिरौती वसूलने के लिए उनके अपहरण की साजिश रची थी।
One selfie of KP Gosavi With Aryan Khan cost them Rs 18. Vijay Pagare , one of the eye witness in this entire episode says this selfie not only botched entire Rs 18 cr deal but it will have many ramifications if Aryan Khan case is probed properly by two SITs. pic.twitter.com/hQnDI0VwW9
— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) November 7, 2021
वानखेड़े के पिता ने मलिक पर किया मानहानि का केस
NCP नेता ने सबूतों के साथ NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ 1.2 करोड़ के मानहानि का केस किया है। आज इस मामले की सुनवाई भी है।
क्रूज पार्टी मामले में एक और ट्विस्ट, गवाह का दावा- आर्यन खान को इस केस फंसाया गया