अंतर्राष्ट्रीय

Microsoft के CEO सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, जन्म से थी ये बीमारी

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया। वो 26 साल के थे और उन्हें जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी बीमारी थी। सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि जैन का निधन हो गया है। संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है।

नडेला ने दिया था डिसेबल यूजर्स को बेहतर सेवा पर जोर

2014 में सीईओ की भूमिका निभाने के बाद से, सत्या नडेला डिसेबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर जोर दे रहे थे। पिछले साल द चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल (जहां जैन का इलाज हुआ) ने नडेलाज को जॉइन कर लिया है। अब सिएटल चिल्ड्रेन्स सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के पार्ट के रूप में जैन नडेला एंडेड चेयर इन पैडेट्रिक न्यूरोसाइंस की स्थापना की जाएगी।

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला

नडेला के करियर में बेटे का योगदान

सत्या नडेला कई मौकों पर बताते रहे हैं कि उनके करियर में बेटे जैन का बहुत योगदान है। एक बार उन्होंने कहा था, ‘जैन के पैदा होने के बाद मेरे लिए चीजें बदलने लगीं। उसके जन्म ने हर चीज पर असर किया। मैं कैसे सोचता हूं, कैसे लीड करता हूं और किस तरह लोगों से रिलेट करता हूं…ये सब जैन के आने से बदल गया।’

चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के सीईओ ने दिया मेसेज

बच्चों के अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड को एक संदेश में लिखा, “जैन को संगीत की अच्छी समझ थी। उसकी उज्ज्वल मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा।” इस मेसेज को माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव्स के साथ शेयर किया गया।

जैन नडेला

सेरेब्रल पाल्सी क्या है?

सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। सेरेब्रल शब्द का अर्थ मस्तिष्क के दोनों भागों से होता है और पाल्सी शब्द का अर्थ शारीरिक गति की कमजोरी या समस्या से है। यह एक तरह की विकलांगता है जिसमें बच्चो को वस्तु पकड़ने और चलने में समस्या होती है। यह रोग मस्तिष्क के किसी हिस्से में चोट लगने के कारण होता है।

सेरेब्रल पाल्सी होने के कुछ कारण इस प्रकार हैं:

  • मस्तिष्क में सही से रक्त प्रवाह न होने के कारण
  • सिर पर चोट लगने के कारण
  • दिमाग की चोट के कारण
  • कुछ इन्फेक्शन्स जैसे मैनिन्जाइटिस या एनसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार)

ये भी पढ़ें- BharatPe के सह-संस्थापक Ashneer Grover ने दिया इस्तीफा, बोले- मुझे मजबूर किया गया

संबंधित खबरें...

Back to top button