
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड राइटर की सबसे मशहूर जोड़ी सलीम-जावेद पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर सलीम जावेद के साथ सलमान खान भी नजर आए। 13 अगस्त को रिलीज हुए इस ट्रेलर में सलीम-जावेद के सुनहरे लेखन के दौर की झलकियां और किस्से देखने को मिले।
‘एंग्री यंग मैन’ नाम के इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अलग-अलग एपिसोड होंगे। सलीम और जावेद ने बॉलीवुड की सबसे मशहूर और ब्लॉकबस्टर कमर्शियल हिट फिल्में दी हैं। जंजीर, दीवार, शोले, डॉन और दोस्ताना जैसी कामयाब फिल्में उसी दौर की हैं।
टूट गई थी ये हिट जोड़ी
सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में नए सिनेमा को जन्म दिया था। जिसमें एंग्री यंग मैन का इमेज मुख्य है। इसमें हीरोइज्म के साथ-साथ दमदार कहानी थी। ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ इसका प्राइम उदाहरण है। फिल्म लेखन में ऐसी कामयाबी और शोहरत के बाद ये जोड़ी 42 साल पहले व्यक्तिगत कारणों से 1982 में अलग हो गई। उसके बाद इन दोनों ने कभी साथ नहीं किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ थी जो 1987 में रिलीज हुई थी। इनके द्वारा लिखे गए डायलॉग हिंदी सिनेमा में अमर हो चुके हैं। इस जोड़ी ने 70 से लेकर 80 दशक में कुल 24 फिल्में लिखी थी, जिसमें से 22 फिल्में ब्लॉकबस्टर थीं।
जाने कब और कहां रिलीज होगी
सलीम जावेद की जोड़ी पर आ रही इस डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, यश और करण जौहर समेत कई लोग नज़र आएंगे। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 20 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है और सलमान खान, जोया अख्तर, फरहान अख्तर ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। 2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में सलमान खान यही कहते हुए शुरूआत करते हैं, “मैंने बहुत इंटरव्यूज़ दिए हैं लेकिन आज मैं नर्वस हूं।”
फिर साथ काम करेंगे सलीम-जावेद
इवेंट में जावेद अख्तर ने सलीम जावेद के साथ अगली फिल्म लिखने के बारे में अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा कि, इस बारे में सलीम जी से मैंने बात की है कि हम एक पिक्चर और लिख दें। बता दें कि, पिछले चार दशक से दोनों ने साथ में काम नहीं किया है। इवेंट में सलमान ने कहा- अच्छा हुआ दोनों ने एक्टिंग नहीं। जब इन्होंने (सलीम-जावेद) दूसरे एक्टर के लिए ऐसा लिखा है तो सोचिए जब ये खुद के लिए लिखते तो क्या होता।
इवेंट में सलमान ने खुलासा किया कि एक्टर मनोज कुमार ने फिल्म ‘क्रांति’ में सलीम-जावेद की लेखन भूमिकाओं के लिए क्रेडिट नहीं दिया था। जावेद अख्तर का हिंदी सिनेमा में लेखकों और गीतकारों को क्रेडिट दिए जाने को लेकर विशेष योगदान माना जाता है।