ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

भारी पड़ा पाकिस्तानी क्रिकेटर को इंडियन एक्ट्रेस पर भद्दा कमेंट, ट्रोल होने के बाद माफी मांगते घूम रहे रज्जाक

एंटरटेनमेंट डेस्क। इस समय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के एक बयान से पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक बवाल मचा हुआ है। इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय के बारे में ऐसा क्या बोल गए अब्दुल रज्जाक, जिसे लेकर पाक पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों को जूते खाने की आदत है’।

ऐश्वर्या राय के बारे में अब्दुल ने दिया अश्लील बयान

दरअसल, अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर एक टीवी शो में बोल रहे थे। उन्होंने पाक खिलाड़ियों के नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा- “जब हम खेलते थे तो हमारी नीयत साफ थी। इस वजह से हमने 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप भी जीता। यूनुस की नीयत साफ थी। आज हम हार रहे हैं, क्योंकि हमारे खिलाड़ियों की नीयत सही नहीं है। अब हम सोचें कि ऐश्वर्या राय से शादी करेंगे और उससे एक नेक बच्चा हो, तो यह संभव नहीं है।” जब रज्जाक ने यह बात कही तो उनके पास बैठे पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल हंस रहे थे। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

शोएब अख्तर, अफरीदी और वकार यूनुस ने सुनाई खरी-खोटी

अब्दुल रज्जाक के विवादित बयान को लेकर उनके साथी खिलाड़ियों ने इसकी निंदा की। अफरीदी ने कहा- वह अब्दुल के बयान से अनजान थे, घर पर इसका क्लिप देखा तो पता चला, उन्होंने कहा- अब्दुल ने जो कहा वह गलत है, जूतों से पिटने की आदत है, मैं बस इतना कहूंगा कि मांफी मांग लो।

वहीं, शोएब अख्तर ने कहा- किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए। उनके पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजाने के बजाय तुरंत आवाज उठानी चाहिए थी।

मेरी जुबान फिसल गई : अब्दुल रज्जाक

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रज्जाक ने वीडियो जारी कर ऐश्वर्या से माफी मांगी। उन्होंने कहा- कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी। बातों-बातों में मेरी जुबान फिसल गई। मुझे कोई और उदाहरण देना चाहिए था, लेकिन ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, मैं दिल से उनसे माफी मांगता हूं।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- VIDEO : सेल्फी लेने आया फैन तो नाना पाटेकर का पारा हुआ हाई, जड़ दिया थप्पड़… जानें इसके पीछे की वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button