
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच और एरोड्रम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कई मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी जप्त की गई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी IPL में लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइज हैदराबाद की टीम पर सट्टा लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना के आधार पर पदमालय कॉलोनी विद्या पैलेस में दबिश दी गई। जहां एक फ्लैट से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान विवेक निवासी अंबिकापुरी, प्रकाश निवासी सरदारपुर देवास, आशीष और आबिद के रूप में हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइज हैदराबाद टीम पर सट्टा लगा रहे थे।
आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और एलईडी टीवी सहित लाखों रुपए का हिसाब भी लिखा हुआ मिला। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। मोबाइल और लैपटॉप से उनके लिंक का भी पता लगाया जा रहा है।
#इंदौर : #आईपीएल पर #सट्टा लगाते हुए 5 सटोरिए गिरफ्तार। मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी बरामद की गई : #नरेंद्र_रघुवंशी, जांच अधिकारी #एरोड्रम_थाना@MPPoliceDeptt @IndoreCrime @comindore #IPL2023 @CP_INDORE #Fire #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XDijmuny20
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023