भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : इन संभागों में बारिश का अलर्ट, इस जिले में बिजली गिरने की संभावना; जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे कुछ इलाकों, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में 4 सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हो रहा है और बारिश हो रही है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। माडा में 3, मोहखेड़ा, सीधी में 2, टीकमगढ़ में 1 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, रीवा संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर एवं श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इस जिले में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button