
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में छापा मारकर इंजीनियर एससी वर्मा को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, जिसकी पहली किश्त 40 हजार रुपए लेते दबोचा।
इंजीनियर ने 1 लाख की मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ जिले के शहवाजपुर में रहने वाले गोविंद चौहान ने 8 जून को लोकायुक्त भोपाल से शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि इंजीनियर पोल शिफ्टिंग के 75 लाख के टेंडर लेते समय सुरक्षा निधि के रूप में जमा एफडी को वापस देने और पूर्व में हुए भुगतान के एवज में 6% राशि यानी 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर में EOW की बड़ी कार्रवाई : नगर निगम दरोगा के घर, स्कूल और ऑफिस पर छापा
रिश्वत की पहली किश्त लेते रंगे हाथ पकड़ा
भोपाल लोकायुक्त टीम ने एससी वर्मा को पीडब्ल्यूडी कार्यालय 12 दफ्तर जवाहर चौक भोपाल में 1 लाख रुपए की रिश्वत की पहली किश्त 40 हजार रुपए लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक सलिल शर्मा, निरीक्षक मनोज पटवा, मयूरी गौर और उनकी टीम द्वारा की गई।