राष्ट्रीय

दिल्ली में लौटीं कोरोना काल की पाबंदियां, मास्क लगाना फिर अनिवार्य… नहीं पहनने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, प्राइवेट कार में सफर करते समय यह नियम लागू नहीं होगा।

दिल्ली में संक्रमण दर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2146 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई, यह करीब 180 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 13 फरवरी को राजधानी में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 1840 मरीज ठीक भी हुए।
राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। दिल्ली में अभी एक्टिव केस की संख्या 8,205 हो गई है। दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है।

दिल्ली में ऐसे बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

दिल्ली में पिछले 1 हफ्ते से तेजी से कोरोमना के केस बढ़े हैं, साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। वहीं, 22 जुलाई से 31 जुलाई तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हई थी।

तारीख मौतें
1 अगस्त 2
2 अगस्त 3
3 अगस्त 5
4 अगस्त 4
5 अगस्त 2
6 अगस्त 1
7 अगस्त 2
8 अगस्त 6
9 अगस्त 7
10 अगस्त 8

ये भी पढ़ें- Covaxin या Covishield लेने वाले लोग अब लगवा सकते हैं Corbevax, केंद्र ने 18+ के लिए बूस्टर डोज के तौर पर दी मंजूरी

देश में एक्टिव केस 1.25 लाख के पार

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 16,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 19,431 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,25,076 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.85% है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: फिर डरा रहा कोरोना… एक दिन में 53 लोगों ने तोड़ा दम, मुंबई में 80% बढ़े मामले; एक्टिव केस 1.25 लाख के पार

संबंधित खबरें...

Back to top button