कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: फिर डरा रहा कोरोना… एक दिन में 53 लोगों ने तोड़ा दम, मुंबई में 80% बढ़े मामले; एक्टिव केस 1.25 लाख के पार

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 16,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 19,431 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,25,076 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 16,299
कुल मामले: 4,42,06,996
एक्टिव केस: 1,25,076
कुल रिकवरी: 4,35,55,041
कुल मृत्यु: 5,26,879
कुल वैक्सीनेशन: 2,07,29,46,593

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.28 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.53 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.85% है।

दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ा

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2146 केस मिले हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई। यह करीब 180 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 13 फरवरी को राजधानी में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी। राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 8,205 हो गई है। दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है।

ये भी पढ़ें- Covaxin या Covishield लेने वाले लोग अब लगवा सकते हैं Corbevax, केंद्र ने 18+ के लिए बूस्टर डोज के तौर पर दी मंजूरी

मुंबई में बीते 24 घंटों में 80 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,847 नए मामले सामने आए हैं और सात मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 852 नए मरीज सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह 40 दिनों बाद सबसे ज्यादा मामले हैं। यानी की बीते 24 घंटे के दौरान 80 फीसदी मामले बढ़ गए।

ये भी पढ़ें- Corona Update: एक बार फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार… एक दिन में मिले 25 फीसदी ज्यादा नए मरीज, 54 की मौत

लापरवाही पर कटेगा चालान

दिल्ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के दिशा–निर्देश दिए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार, सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 जिलाधिकारियों को चालान जारी करने और अभियान बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button