
मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, 42 अन्य घायल हो गए। जिनमें से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पंढरपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस ने बताया कि, बस में 54 ‘वारकरी’ (भगवान विट्ठल के भक्त) सवार थे जो मुंबई के पास ठाणे जिले में अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। यह दुर्घटना नवी मुंबई में पनवेल के पास देर रात के आसपास हुई, जब एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से जा रही बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने बताया कि बस में सवार तीन और ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
20 फीट गहरी खाई में गिरी बस
अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस, एक्सप्रेस-वे पर लगे अवरोधक से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आषाढ़ी एकादशी बुधवार (17 जुलाई) को मनाई जाएगी। हर साल लाखों वारकरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं, जहां वे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से आषाढ़ी एकादशी के मौके पर एकत्रित होते हैं।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें…
ये भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने हाईवा को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग जारी
One Comment