ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमनोरंजन

एक्टिंग से एक जिंदगी में आप कई जिंदगी जी रहे होते हैं, I am Bhopal से एक्टर रोहित तिवारी की खास बातचीत

विकास वर्मा, I am BHOPAL । साहेब, बीबी और गैंगस्टर, धोबीघाट, द बिग बुल, ड्रीमगर्ल, दसवीं, गोल्ड क्लास ऑफ 83 और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले एक्टर रोहित तिवारी शुक्रवार को भोपाल में थे। एक शूटिंग के सिलसिले में शहर आए रोहित ने I am BHOPAL से खास बातचीत की। उन्होंने कहा- स्कूल और कॉलेज के समय में कभी सोचा नहीं था कि एक्टिंग में आना है। मेरी किस्मत मुझे एक्टिंग में लेकर आई। जब थिएटर करना शुरू किया तो सोच लिया था कि सिर्फ एक्टिंग पर ही ध्यान देना है। लंबे समय तक थिएटर किया, जिसका फायदा मुझे फिल्मों में मिला। एक्टिंग मेरे लिए पैशन और प्रोफेशन दोनों है। इस फील्ड में आने के बाद पता चलता है कि पूरी लाइफ को समझने के बाद कैरेक्टर को स्क्रीन पर उतारना है। एक्टिंग से एक जिंदगी में आप कई जिंदगी जी रहे होते हैं।

क्राइम पेट्रोल में 6 साल बना पुलिस वाला

रोहित बताते हैं कि 2012 में मुझे क्राइम पेट्रोल में पुलिस वाले का रोल निभाने का पहला मौका मिला था। उसके बाद लगभग 6 साल तक पुलिस का रोल निभाया। यही कारण था कि क्राइम पेट्रोल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। पुलिस के रोल में न बंध जाऊं इसलिए मैंने एड शो किए, ताकि कुछ डिफरेंट कैरेक्टर पर काम हो जाए। यही कारण है कि अब अलग-अलग तरह के रोल मिल रहे हैं।

मिर्जापुर के लिए दिया था ऑडिशन

रोहित ने बताया कि मिर्जापुर वेब सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद मेरा सलेक्शन हुआ। फिल्म में मुझे पुलिस वाले का रोल मिला। पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने अनुभव अच्छा रहा। सारे लोग काम के प्रति सीरियस रहते हैं तो अच्छा काम होता है। आप कुछ अच्छा बना रहे हैं, तो लोग उसे प्रमोट जरूर करेंगे। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि अच्छा कंटेंट रहे। साउथ की फिल्मों को पब्लिक अब पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि ओटीटी आने से आर्टिस्ट्स को भी अच्छा काम मिला रहा है।

यह भी पढ़ें संसदीय बोर्ड से हटाने पर CM शिवराज का बयान, बोले- पार्टी दरी बिछाने को कहेगी तो वो भी करूंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button