
मंदसौर। मंदसौर के भानपुरा में पांच से सात कुत्तों ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर एक बजे लोटखेड़ी गांव की है।
खेत पर अकेली थी मासूम
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे 11 साल की तनीषा बैरागी, पिता लोकेशनाथ बैरागी अकेली थी। उसके परिजन दूसरे खेत पर फसल की कटाई में जुटे थे। तभी करीब सात कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। पास के खेतों पर काम कर रहे परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वह भाग कर तनीषा के पास पहुंचे। वहां पर बच्ची बेहोश हालत में लहूलुहान पड़ी थी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, तब तक बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। लोकेशनाथ बैरागी के गरोठ रोड पर भानपुरा से लगभग ढाई किमी दूर स्थित श्रीराम तोल कांटे के पास खेत दो खेत हैं।