इंदौरमध्य प्रदेश

प्यार में मिली मौत : कुएं में मिला युवक के शव का आधा हिस्सा, लापरवाही बरतने पर एसआई लाइन अटैच

मप्र के मंदसौर में एक युवक को प्यार के बदले में मौत मिली। शुक्रवार शाम को दलौदा थाना क्षेत्र के हतुनिया के एक कुएं में युवक का शव मिला। शव काफी दिन पुराना होने से बॉडी डीकम्पोज हो गई, शव का आधा हिस्सा ही पुलिस को मिला है। जबकि, आधे हिस्से की तलाश कुएं में की जा रही है। वहीं मृतक की पहचान गांव के वासुदेव पिता नंदकिशोर टेलर (21) के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक दलौदा कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था। परिजनों के मुताबिक, गांव में ही एक युवती से मृतक का प्रेम-प्रसंग था और इसी को लेकर हत्या की गई। परिजनों ने 4 लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए है। इस मामले में पुलिस 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

काम पर गया था युवक, नहीं लौटा वापस

परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने मिलकर मृतक की हत्या कर दी। वहीं मृतक के चाचा अशोक टेलर का कहना है कि वासुदेव 22 सितंबर को काम पर निकला था, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दलौदा थाने में 26 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस दौरान परिजनों ने 4 लोगों पर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद शुक्रवार को एसपी अनुराग सुजानिया को मामले में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया और शाम को पुलिस ने कुएं से शव को खोज निकाला।

खंडहर में की गई थी हत्या

इस मामले में परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या 22 सितंबर को दलौदा कृषि मंडी के पीछे बने खंडहर में की गई। मृतक आखरी बार जिसके साथ में दिखाई दिया था, उसके सीसीटीवी भी परिजनों ने पुलिस को दिए। इसके बाद भी पुलिस ने लापरवाही बरती। बताया जा रहा है कि खंडहर में हत्या के बाद शव को 15 किमी दूर गांव के कुएं में दो टुकड़ों में ठिकाने लगाया। पुलिस ने शव का एक टुकड़ा बरामद कर लिया है। वहीं मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसआई लाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : शिवपुरी में सड़क पर घूमता मिला मगरमच्छ, रहवासियों में मचा हड़कंप; वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button