
मध्यप्रदेश के मंडला जिले की मवई जनपद में एक किसान की मौत हो गई। दरअसल, ग्राम पंचायत पखवार के वनग्राम साठिया में धान के खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीण पर हाथियों के झुंड नें हमला कर दिया। इसमें दल्लू सिंह यादव (30 वर्षीय) पिता डगरू लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दल्लू सिंह यादव पिता डगरु यादव निवासी सठिया खेत की रखवाली कर रहा था। तभी अचानक जंगली हाथियों का झुंड उसके खेत में आ पहुंचा। इस दौरान दल्लू लगातार हाथियों को खेत से भगाने का प्रयास करता रहा, इसी बीच एक नर हाथी ने उसे मचान से खींच कर जमीन पर दे मारा। हाथी के हमले में दल्लू की जान चली गई।
ये भी पढ़ें- शहडोल में हाथियों का उत्पात जारी : जयसिंहनगर फॉरेस्ट रेंज के गांवों में घुसा दल, आधा दर्जन कच्चे मकानों को तोड़ा
ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र के दफ्तर का घेराव किया
इस घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सोमवार सुबह वन परिक्षेत्र अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया। इस मामले को लेकर वन विभाग के अमले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। डीएफओ पुनीत गोयल ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है।
ये भी पढ़ें- मंडला में लोकायुक्त की कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया RI
वन विभाग बना रहा अनजान
दरअसल, इस क्षेत्र में लंबे समय से जंगली हाथियों की गतिविधियां बनी हुई है। विभिन्न संगठन इसकी जानकारी दे रहे थे। वन विभाग लगातार कह रहा था कि जंगली हाथियों का मूवमेंट फिलहाल इस क्षेत्र में नहीं है। वन विभाग ने हाथियों से सतर्क रहने की कोई सलाह भी जारी नहीं की, जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई।
#मंडला: जनपद पंचायत मवई के ग्राम सठिया में धान के खेतों की रखवाली कर रहे दल्लू सिंह पर जंगली #हाथियों के झुंड नें किया हमला। दल्लू सिंह की मौके पर ही हुई मौत।#died #elephants #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1UsMAnZ0K3
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 3, 2022