गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Amazfit GTR 3, GTR 3 Pro और GTS 3 भारत में लॉन्च, इनमें है बड़ी स्क्रीन और 21 दिन की बैटरी लाइफ

नई दिल्ली। Amazfit ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज लॉन्च कर दी है। Amazfit ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में चीन में स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। GTR 3 series भारतीय बाजार के लिए कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है। कंपनी ने GTR 3 सीरीज के तहत दो नई स्मार्टवॉच को पेश किया है। इनमें वैनिला जीटीआर 3 और उसी का एक प्रो मॉडल शामिल है। Amazfit GTS 3 ने भी चीन में लॉन्च के कुछ दिनों बाद भारत में अपनी जगह बना ली है। इन तीनों स्मार्टवॉच को Zepp एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Amazfit GTR 3/GTR 3 Pro और GTS 3 की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Amazfit GTR 3 की कीमत 13,999 रुपए है, जबकि GTR 3 Pro की कीमत 18,999 रुपए है। GTR 3 थंडर ब्लैक, मूनलाइट ग्रे रंगों में आती है, जबकि प्रो मॉडल ब्राउन लेदर और इनफिनिट ब्लैक में उपलब्ध होगी। GTS 3 को भी भारत में 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह तीन रंगों में आती है – ग्रेफाइट ब्लैक, टेरा रोज और आइवरी व्हाइट। GTR 3 Pro और GTS 3 को अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकता है। वहीं GTR 3 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Amazfit GTR 3/GTR 3 Pro और GTS 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

GTR 3 Pro तीनों में सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच है। यह 1.45-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। गोलाकार डायल वाली स्मार्टवॉच का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 70.6% है। कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। Amazfit ने भी रिफ्रेश रेट में 67 फीसदी की बढ़ोतरी की है। स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) के साथ आती है और 150 से अधिक वॉच फेस सपोर्ट करती है।

GTR 3 में 1.39 इंच का छोटा AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 66 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। कंपनी का दावा है कि वैनिला जीटीआर 3 सिंगल चार्ज में 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। स्मार्टवॉच में 150 से अधिक वॉच फेस और यह 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। GTS 3 में तीनों में सबसे बड़ी स्क्रीन है। यह घुमावदार किनारों के साथ एक आयताकार केस में रखे 1.75 इंच के डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है।

GTR 3 Pro की तरह, GTS 3 में एक बार चार्ज करने पर 12 दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। तीनों स्मार्टवॉच कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के साथ आती हैं। इनमें SpO2 ट्रैकिंग, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग आदि शामिल हैं। प्रो मॉडल को वॉयस कॉल सपोर्ट और एक लाउडस्पीकर मिलता है, जो GTS 3 और GTR 3 पर उपलब्ध नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button