ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मल्लिकार्जुन खड़गे का MP दौरा स्थगित, 13 अगस्त को आने वाले थे सागर, PM मोदी का कार्यक्रम तय

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का दौरा लगातार जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मध्य प्रदेश का प्रस्तावित दौरा स्थगित हो गया है। खड़गे 13 अगस्त को सागर आने वाले थे। फिलहाल, उनके दौरे की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उनके सागर दौरे की नई तारीख तय होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 को सागर आ रहे हैं।

BJP पर लगाया कार्यक्रम प्रभावित करने का आरोप

जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने में खड़गे के सागर दौरे की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। सागर में मध्य प्रदेश कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे की बड़ी जनसभा की तैयारी कर रही थी, लेकिन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सागर दौरा फाइनल होते ही उनका यह दौरा अचानक टल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खड़गे के प्रस्तावित दौरे के एक दिन पहले यानी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं। इसको लेकर पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि खड़गे का कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया गया है।

अमित शाह 26 को भोपाल प्रवास पर

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी 26 जुलाई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। शाह नई दिल्ली से शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात्रि 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताज से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली रवाना होंगे।

पीएम संत रविदास के भव्य मंदिर की रखेंगें नींव: नरोत्तम

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर की नींव रखेंगें। सागर में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर के निर्माण के लिए आज प्रदेश के विभिन्न भागों से पांच समरसता यात्राएं प्रारंभ हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को यह सभी यात्राएं सागर पहुंचेगी, वहां प्रधानमंत्री श्री मोदी 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर की नींव रखेंगें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button