
इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया सेक्टर में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पहले युवक ने घर के अंदर सुसाइड नोट चिपकाए और लिखा किस पहले सूचना देनी है। इसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों के बयान के बाद पुलिस आगे की जांच करने की बात कह रही है।
सुसाइड क्यों किया ?
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम आदित्य शर्मा उम्र 26 बताई जा रही है जो कि सुखलिया सेक्टर 1 का रहने वाला है। आदित्य ने सुसाइड क्यों किया यह तो जांच का विषय है। लेकिन मरने से पहले उसने घर पर कई जगह सुसाइड नोट लिख दिए और अपने नजदीकी दोस्त पार्षद राजू भदौरिया को फोन लगाने की बात कही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया और उनके सभी टीम के सदस्य घर पर पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। आदित्य ने देसी बंदूक कहां से लाई फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मरने से पहले लगाया था स्टेटस
आदित्य के तीन भाई हैं और यह मंजला भाई था। वहीं आदित्य ने कुछ दिनों पहले हीरानगर थाना क्षेत्र के MR 10 चौराहे के समीप एक होटल भी खोली थी। मौत के पहले उसने मोबाइल पर एक आखिरी स्टेटस भी लगाया था, जिसमें उसने लिखा था- Just need a long break from everything
7 पेज का सुसाइड मिला
पुलिस को मौके से 7 पेज का सुसाइड नोट मिला है। 7 पेज के सुसाइड नोट में आदित्य ने यह भी लिखा था कि मैं 30 साल तक ही जीना चाहता हूं। साथ ही यह भी लिखा कि सबसे पहले फोन कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया को ही लगाना। फिलहाल, पुलिस और FSL की टीम मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
#UPDATE : पुलिस को मौके से 7 पेज का #सुसाइड_नोट मिला, देखें PHOTO और VIDEO || #IndorePolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/I0JXmYGp72
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 7, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें – VIDEO : इंदौर में अज्ञात बदमाशों ने कार पर पत्थरों से किया हमला, गाड़ी टकराने को लेकर हुआ था विवाद