
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए इंदौर के सभी 85 वार्ड में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया हैं। इन सभी में बीजेपी ने कहीं पुराने तो कुछ जगह नए चेहरों को अपना प्रत्याशी बनाया है। साथ ही कुछ वार्डों में बाहरी प्रत्याशियों को भी मौका दिया गया है।
जिसको लेकर नाराज उस वार्ड के दावेदारों ने रविवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसमें वार्ड 36 और 54 के कार्यकर्ता शामिल थे। वार्ड के दावेदारों का कहना है हमने वार्ड में पूरी मेहनत की और पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी घोषित कर दिया। भाजपा महासिचव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नारेबाजी का ये तरीका ठीक नहीं है।
इंदौर में बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देने से नाराज दावेदारों ने बीेजेपी कार्यालय में प्रदर्शन किया. #IndoreNews #Bjp #NagarNigamElections #PeoplesUpdate pic.twitter.com/676eYSuGJs
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2022
900 पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन आए : विजयवर्गीय
दरअसल, रविवार भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे तो इस दौरान यहां कई कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। ये विरोध बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने पर किया। महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि मैं 1983 में चुनाव लड़ा तो पार्टी ने खुद टिकिट दिया। इस बार 85 वार्डों के लिए 900 पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन आए हैं। जिन्हें टिकिट नहीं मिला है, उनमें से अधिकतर नाराजों को मना लिया गया है। बाकी को भी मना लेंगे।
वार्ड-36 और वार्ड-54 के उम्मीदवारों में नाराजगी
वहीं वार्ड-54 से उम्मीदवार महेश बंसवाल को टिकिट मिलने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और रहवासियों ने बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके साथ वार्ड-36 के उम्मीदवारों ने भी प्रदर्शन किया। ये यहां स्थानीय वार्डवासी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इसे देख भाजपा महासिचव कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई। कहा- नारेबाजी का ये तरीका ठीक नहीं। महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि भोपाल में अपील करो। यहां से कुछ नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav 2022 : तीन पत्नियों का चुनाव लड़ना पति को पड़ा भारी, सचिव हो गए सस्पेंड