ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने विपक्षी दलों की तुलना सांप, बंदर और मेंढक से की, कमलनाथ ने किया पलटवार, कहा- हम जनता की वानर सेना बनेंगे, जिसने लंका ध्वस्त की थी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में अब सांप, बंदर और मेंढक की एंट्री हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब भी भारी बाढ़ आती है तो सांप, बंदर और मेंढक एक ही पेड़ पर साथ बैठकर जान बचाने की कोशिश करते हैं। वैसी ही हालत विपक्ष की है। खुद बचाने के लिए ये सभी एक डाल पर बैठ गए हैं। वहीं अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज पर पलटवार किया है।

शिवराज ने शब्दों की मर्यादा की तार-तार : कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार करते ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।

सीएम ने विपक्षी एकता पर ली चुटकी

ग्वालियर में सीएम शिवराज ने विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्षी एकता के स्थान पर बैठक का मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा। लेकिन, शादी में भी दूल्हे और बारात का कोई ठिकाना ही नहीं है। शिवराज ने कहा कि, जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। एक ही पेड़ पर आप देखेंगे मेंढक भी है, सांप भी है, बंदर भी है, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। अब काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। विपक्षी दल कितनी भी एकता कर लें कुछ भी नहीं होने वाला।

कमलनाथ आजकल बौखलाए हुए हैं : सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, वे आजकल बौखलाए हुए हैं। वे कभी कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं, कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं। वे कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है। कभी वे दिग्विजय सिंह को, कभी अजय सिंह को और कभी अरुण यादव को पीसते हैं। कमलनाथ की चक्की प्रदेश को तबाही के लिए पीसती है, वो चुनाव में किसी को भी बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

ये भी पढ़ें : ग्वालियर में CM शिवराज : कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कमलनाथ की चक्की ऐसी चली कि उन्होंने अपनी ही सरकार को पीस दिया; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button