भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित पीड़िता के भाई का दोस्त है। वह उसे भाई के पास ले जाने का बोलकर घर के बाहर ले गया। बाद में उसके साथ ग्राम झागरिया के जंगल में दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीड़िता को धमकी भी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसके भाई को जान से मार देगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरेापी की तलाश शुरू कर दी है।
युवती का भाई कियोस्क चलाता है
बिलखिरिया पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय युवती निजी कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रही है। उसका भाई एक कियोस्क चलाता है। भाई के दोस्त बबलू सिंह यादव का उसके घर पर आना-जाना था। मंगलवार शाम को वह पीड़ित के घर के बाहर चाय की दुकान पर बाइक लेकर खड़ा था। उसी समय छात्रा का घर के बाहर आना हुआ। छात्रा को देख बबलू ने उसे रोका और बात करने लगा। इसी दौरान उसने छात्रा से कहा कि उसे उसके भाई की दुकान पर कुछ काम है। उसने छात्रा को भी अपने साथ चलने के लिए राजी कर लिया।
छात्रा को दी भाई को मारने की धमकी
आरोपी छात्रा को उसके भाई की दुकान पर न ले जाकर झागरिया गांव की तरफ से सुनसान जंगल की ओर ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसके भाई की हत्या कर देगा। डरी-सहमी छात्रा किसी तरह वापस घर पहुंची और परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे, जहां उसने आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े: Police Gender Change: महिला आरक्षक को जेंडर चेंज कर पुरुष बनने की मिली अनुमति, एमपी का पहला मामला