ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, केजरीवाल बोले- मनीष की गिरफ्तारी गंदी राजनीति

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली की शराब नीति मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सीबीआई 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही है। इस मामले में उसने जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें सिसोदिया का नाम नहीं था। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि,  सिसोदिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी का अंदेशा था। केजरीवाल ने सुबह ट्विटर पर लिखा था- चिंता नहीं करें मनीष सिसोदिया। हम आपके परिवार का ध्यान रखेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मनीष बेकसूर है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।

आम आदमी पार्टी ने कहा- काला दिन

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने इसे ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ कहा है। पार्टी ने ट्वीट किया- भाजपा की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है। यह राजनैतिक द्वेष के चलते किया गया है। पार्टी ने कहा- हर राज्य के शिक्षा मंत्री को इन्हें कहना चाहिए था कि सिसोदिया के विजन से सीखें और पूरे देश के सरकारी स्कूल ठीक हों, लेकिन आज देश के भावी शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है। 2024 में देश की जनता भाजपा से इसका बदला लेगी। भाजपा कहती है कि 10,000 करोड़ का घोटाला हो गया, लेकिन इनकी CBI-ED को केवल झुनझुना मिला। आप ने कहा- भाजपा ने कांग्रेस को मैनेज कर लिया है। मोदी जी की टीम में सिर्फ 3 लोग हैं। खुद मोदी जी, अमित और राहुल गांधी। इन्हें केवल अरविंद केजरीवाल से खतरा है।

रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे थे सिसोदिया

CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन सिसोदिया ने बजट का हवाला देते हुए सीबीआई से समय मांगा था। हालांकि, रविवार को वह रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे। सिसोदिया के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। सीबीआई मुख्यालय पहुंचते ही सभी धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस पर पुलिस ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय सहित कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

कहा था- जांच में करूंगा सहयोग

रविवार को सीबीआई दफ्तर जाने से पहले ट्वीट कर कहा- आज फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं। जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार और करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।

शराब कारोबारियों को पहुंचाया गया फायदा

CBI की चार्जशीट में गिरफ्तार व्यवसायी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली समेत 7 आरोपियों के नाम हैं। आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की पॉलिसी से कुछ डीलरों को फायदा मिला। यह फायदा उन्हें ही मिला जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी। उधर, शराब लाइसेंस के लिए रिश्वत देने वाले आरोपों का आम आदमी पार्टी (AAP) ने खंडन किया है। उसका कहना है कि शराब लाइसेंस के लिए किसी से पैसा नहीं लिया गया।

कई अनियमितताएं मिलीं : CBI

इस मामले में सीबीआई के प्रवक्ता का कहना है कि जांच के दौरान आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार जैसी कई अनियमितताएं की गई हैं। यह भी आरोप है कि इन तरह की रिश्वत से मिले अवैध लाभ को निजी पक्षों ने अपने बहीखातों में गलत तरीके से दर्ज किया और शराब नीति से जुड़े अफसरों को फायदा पहुंचाया।

यह भी पढ़ें दिल्ली आबकारी नीति मामला : रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया, धरने पर बैठे AAP सांसद; पुलिस ने हिरासत में लिया

 

संबंधित खबरें...

Back to top button