ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Andhra Pradesh : अनकापल्ली की फार्मा कंपनी के कारखाने में लगी आग, 4 कर्मचारियों की मौत

अचुतापुरम। आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग गई। इस हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर में ‘एसेंटिया’ फार्मा कंपनी के संयंत्र में हुई। कृष्णन ने बताया कि घटना में घायल हुए करीब 30 लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कपंनी में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

गरियाबंद के पांडुका रेंज में हाथी के हमले में महिला की मौत, दूसरी घायल

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका रेंज में बुधवार को दंतैल हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो महिलाएं जंगली मशरूम तोड़ने जंगल गए थे। इस दौरान दंतैल हाथी ने एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि, एक महिला घायल हो गई। इस घटना में मृतक की पहचान पोंड निवासी बरमत बाई कमार के रूप में की गई है। वहीं, मंगली बाई हमले से बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद विभाग ने पोंड, कूकदा, नागझर सहित 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी कर किया।

गौरतलब है कि दंतैल हाथी चंदा दल से बिछड़ कर बीते एक माह से पंडुका व फिंगेश्वर रेंज इलाके में लगातार घूम रहा है। महिलाओं पर हमला के बाद हाथी उसी स्थल के आसपास मौजूद है, जिसके कारण मृतिका का शव लाने में वन अमला को संघर्ष करना पड़ रहा है। लगातार हो रही घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

पटना के बाढ़ में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

पटनाबिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुराई बाग गांव में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। शटरिंग खोलने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान गोपाल राम (28 ), बिट्टू कुमार (30), झुंझुनू राम (25) और पवन राम (26) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button