ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रविवार तक खत्म हो जाएगा CM फेस पर बना सस्पेंस, कैलाश विजयवर्गीय बोले- तीनों राज्यों में चला मोदी मैजिक

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री (CM) के चेहरे को लेकर अब सस्पेंस खत्म होने वाला है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रविवार तक सीएम फेस पर बना सस्पेंस क्लियर हो जाएगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत दर्ज कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई।

सीएम की रेस में चल रहे दर्जनभर नाम

सीएम फेस पर बने सस्पेंस के बीच बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा उसको लेकर आला कमान फैसला करेगी। रविवार को मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सभी समीकरण सामने आ जाएंगे। साथ ही सीएम की रेस में शामिल अपने नाम को लेकर विजयवर्गीय ने कहा- सीएम के लिए एक दर्जन नाम चल रहे हैं। मेरा नाम चलाने के लिए आप सभी का धन्यवाद…. देखें वीडियो

पीएम का जादू चला है

लाड़ली बहना योजना के चलते मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के सवाल पर नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला है। सभी योजनाओं का जादू चला है। आयुष्मान कार्ड भी चला और अन्य योजनाएं भी चली। विधानसभा चुनाव में सभी योजनाओं का गुलदस्ता चला, जिसमें लाड़ली बहन योजना भी शामिल है।

मोदी मैजिक के चलते तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है। विजयवर्गीय ने कहा- क्या छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लाड़ली बहना योजना थी।छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की बड़ी जीत हुई हैं। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पद के कब सस्पेंस खत्म होने के सवाल पर कहा कि रविवार को सस्पेंस खत्म हो जाएगा। अभी मेरे पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अभी मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा : विजयवर्गीय

बता दें कि गुरुवार शाम को कैलाश विजयवर्गीय राजधानी के शाहपुरा इलाके में एक निजी अस्पताल में भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचे थे। देवेंद्र सिंह ठाकुर पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- इस प्रकार के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश में गुंडागर्दी करने वाले नहीं चलेंगे। प्रशासन से कड़ी कार्रवाई के लिए मांग करेंगे। देखें वीडियो

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button