ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

एटीएम काट कर 20 लाख से ज्यादा नकदी ले गए चोर

मुरैना जिले के सबलगढ़ में वारदात

सबलगढ़। मुरैना जिले के सबलगढ़ में एसबीआई का एटीएम काटकर लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने वारदात कर 20 लाख रुपए से अधिक नकद राशि उड़ा दी। उन्होंने एटीएम को गैस कटर से काटा और कैश रखने की ट्रे सहित रकम ले गए। इस घटना के पहले बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला रंग पोत दिया। खास बात यह है कि मंगलवार-बुधवार रात हुई इस घटना के बाद भी बुधवार शाम 6 बजे तक बैंक प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई। एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ बुधवार शाम करीब 6.30 बजे मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक कैश मैनेजमेंट सिस्टम ग्वालियर द्वारा संचालित सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ और मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के मध्य एमएस रोड पर नगर पालिका की दुकानों में चल रहे स्टेट बैंक के एटीएम में 12 दिसंबर को कैश मैनेजमेंट सिस्टम के प्रतिनिधि शशिकांत सिंह जादौन ने 14 लाख रुपए और 9 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे। इस प्रकार 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे एटीएम में करीब 23 लाख 50 हजार रुपए थे। इसके बाद ग्राहकों ने कितनी रकम निकाली, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस एटीएम पर रात में एक गार्ड रहता है, लेकिन शशिकांत सिंह जादौन सहित सबलगढ़ भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर यह नहीं बता सके कि ये गार्ड रात में कितने बजे से तक रहता है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे शशिकांत सिंह जादौन ने पुलिस को डायल 100 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद नगर प्रभारी पुलिस सबलगढ़ आरके गर्ग ने एटीएम का निरीक्षण किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button