
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। इस घटना में छह कर्मचारियों के घायल होने की खबर सामने आई है। जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में एक फार्मा कंपनी के ड्रायर से निकले केमिकल के संपर्क में आने से कर्मचारी झुलस गए।
घायलों की हुई पहचान
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने मीडिया को बताया कि इकाई के एक हिस्से में आग लग गई। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी घायल हुए हैं उनकी पहचान राज मौर्या (45), निशिकांत चौधरी (36), पवन देसले (32), संतोष हिंडलेकर (49), आदेश चौधरी (25) और चंदन शाह (32) के रूप में हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।