
प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। गुरुवार को महाकुंभ का 32वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधायकों और मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। गुरुवार को महाकुंभ में रोज की तुलना में कम भीड़ है। ऐसे में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसलिए ई-रिक्शा और ऑटो को मेले की एंट्री गेट तक आएंगे।
छत्तीसगढ़ सीएम अपनी कैबिनेट के साथ किया स्नान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं, मंत्रिपरिषद, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसदों और विधायकों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के लिए 166 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के विधायकों और मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। सीएम विष्णु देव साय ने कहा- आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है कि हम लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की पावन भूमि पर आए हैं और हमने आज यहां त्रिवेणी संगम में स्नान किया है। हमारे संगठन के सभी लोग यहां एक साथ आए हुए हैं। 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का ऐसा शुभ मुहूर्त आया है और हम सभी लोग डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बने हैं। हम इस अवसर पर सीएम योगी और उनकी सरकार को चुस्त-दुरुस्त तैयारियों और चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे विवेक ओबेरॉय
अभिनेता विवेक ओबेरॉय परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, “…हम यहां ईश्वर का धन्यवाद करने के लिए आए हैं… भारत सरकार और खासकर उत्तर प्रदेश सरकार, उनके प्रशासन और यहां मौजूद हर अधिकारी को हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने इतनी अच्छी तैयारियां कीं… बहुत गर्व महसूस होता है कि आज हमारे देश में दुनिया का सबसे बड़ा पर्व इतने सुंदर तरीके से मनाया जा रहा है।”
विक्की कौशल – बहुत अच्छा लग रहा
एक्टर विक्की कौशल ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पर कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां कब आने का मौका मिलेगा। आए हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।”
प्रयागराज में ट्रैफिक सुचारू
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अब पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित हो रही है। प्रशासन की ओर से किए गए व्यापक प्रबंधों का सकारात्मक असर दिख रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है और वो सुगमता के साथ संगम स्नान कर रहे हैं।
मेला पुलिस के अनुसार, मलाक हरहर (लखनऊ), मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, सहसो (जौनपुर), फाफामऊ (लखनऊ), अंदावा (वाराणसी रूट) और कौशांबी रूट पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा बलों और यातायात पुलिस को हर प्रमुख मार्ग पर तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। यातायात विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से किसी भी मार्ग पर रुकने से बचें। प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन की कुशल व्यवस्था के चलते यातायात नियंत्रण में है, जिससे श्रद्धालु आसानी से संगम तक पहुंचकर पुण्य स्नान कर रहे हैं।
One Comment