
भोपाल। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। प्रशासनिक और परिचालन कारणों से भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, दादर-बलिया स्पेशल, एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से NTES/139 पर अपडेट चेक करने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरस्त ट्रेनों की सूची
- ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी
- ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी
- अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी
- बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी
- क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी
- क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी
- दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी
- बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी
- एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी
- एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी
- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी
- आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी
- रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस को आंशिक रूप से शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है।
- ट्रेन संख्या 14115 (डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज) – 18 से 27 फरवरी तक खजुराहो तक चलेगी। यह खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14116 (प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर) – 19 से 28 फरवरी तक खजुराहो से चलेगी। यह प्रयागराज से खजुराहो के बीच निरस्त रहेगी।