अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

कनाडा : टोरंटो में भीषण सड़क हादसा, 5 भारतीय छात्रों की मौत; 2 की हालत गंभीर

कनाडा के टोरंटो में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी जानकारी कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के टकराने के बाद हुआ। सभी छात्र एक वैन में सवार थे। तड़के लगभग 3:45 बजे टोरंटो के पास एक ट्रैक्टर-ट्रेलर उनकी वैन से टकरा गया। हादसे में वैन में सवार पांच छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कनाडा में दिल दहला देने वाली त्रासदी: अजय बिसारिया

इस हादसे के बाद कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त ने ट्विट किया है कि, “कनाडा में दिल दहला देने वाली त्रासदी: शनिवार को टोरंटो के पास एक कार दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई। दो अन्य को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.. इनके परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मरने वालों की हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, हादसे में हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 21 से 24 साल के बीच बताई जा रही है। सभी मृतक छात्र ग्रेटर टोरंटो और मोंट्रेयल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button