ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ जा रही स्पेशल ट्रेनें रद्द नहीं, संचालन यथावत जारी, रेलवे ने जारी किया बयान

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारी संख्या में लोगों का आना जारी है। बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र में देर रात भगदड़ जैसी स्थिति भी मच गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ के लिए चल रही सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगी। किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है।

रेलवे ने किया भ्रम दूर

इससे पहले यह खबर आई थी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के लिए कोई स्पेशल ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है। सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालक यथावत जारी रहेगा।

महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु अब बिना किसी भ्रम के अपनी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन में कोई बदलाव न करने के निर्णय से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।

भीड़ और भगदड़ की आशंका

रेलवे की तरफ से फिलहाल कोई भी स्पेशल ट्रेन रद्द नहीं की गई है। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को लेकर प्रशासन और रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। हालांकि, अब रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी स्पेशल ट्रेन का संचालन रोका नहीं जाएगा।

रेलवे ने प्रयागराज से इवेकुएशन प्लान बनाया है जिसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं। इसका मकसद है कि करीब 4 मिनट के अंतराल में एक ट्रेन चलाई जा सके और जल्द से जल्द संगम से जुड़े रेलवे स्टेशन से लोगों को लेकर जाया जा सके।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने संगम तक श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

360 से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्थिति को सामान्य करने की योजना के तहत रेल मंत्रालय की ओर से भी जानकारी साझा की गई है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे ने आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। फिलहाल किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede : महाकुंभ मेले में भगदड़ पर PM मोदी की नजर, CM योगी से 3 बार की बात

संबंधित खबरें...

Back to top button