ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी… भोपाल सहित कई जिलों में ओलावृष्टि के आसार; दमोह में बारिश शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, जो 19 मार्च तक बदला रहेगा। प्रदेश में 16 मार्च से बारिश का सिस्टम एक्टिव हो गया। एक तरफ जहां दमोह जिले के पथरिया में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।

दमोह के पथरिया में बारिश

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह दमोह जिले में भी बारिश शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से जिले के पथरिया नगर में तेज बारिश शुरू हुई। दमोह जिले के कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही अचानक गर्मी का आगाज हो गया था और लोग तपती धूप से परेशान होने लगे थे, लेकिन मौसम में हुए बदलाव के साथ ही अब शाम के समय ठंडक महसूस होने लगी है। हालांकि, बारिश की वजह से फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है।

क्यों बदला मौसम

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण कई शहरों में बादल छा गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश हो रही है।

मौसम बदलने की वजह से किसान चिंतित हो गए हैं। बीते दिनों भी हुई बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा था। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी चलने की वजह से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। बदलते मौसम की वजह से रबी की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान होने का डर है।

19 मार्च तक बदला रहेगा मौसम

17 मार्च को ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं। 18 और 19 मार्च को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा।

ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं गरज के साथ वज्रपात तथा तेज हवा 40-60 किमी./घंटा चलने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं तेज हवा 40-60 किमी./घंटा चलने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

ओलावृष्टि एवं वज्रपात के समय ये सावधानियां बरतें

  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button