अंतर्राष्ट्रीय

Philippines में तूफान RAI ने मचाई तबाही, 200 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या; कई लापता

फिलीपींस में आए तूफान ‘राय’ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या 200 से ज्यादा हो गई है। फिलीपींस नेशनल पुलिस के मुताबिक इस साल फिलीपींस में आए सबसे तेज तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है। वहीं कम से कम 239 लोग घायल और 52 लापता हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हाल के वर्षों में देश में आए सबसे घातक तूफानों में से एक है।

तूफान की वजह से लाखों लोग हो गए बेघर

मध्य फिलीपींस में गुरुवार शुक्रवार को आए एक सुपर टाइफून राय की वजह से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। तूफान से करीब 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 3 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों और समुद्र तट के किनारे के रिसॉर्ट छोड़कर सुरक्षित ठिकानों में शरण लेनी पड़ी। फिलीपीन रेड क्रॉस ने तटीय क्षेत्रों में जान माल के काफी नुकसान की सूचना दी है। अधिकांश मौतें मध्य विसाय क्षेत्र और पश्चिमी विसाय में हुई हैं। रेड क्रॉस के अध्यक्ष रिचर्ड गॉर्डन ने कहा कि घरों, अस्पतालों, स्कूल और सामुदायिक भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

Typhoon Rai से काफी नुकसान

प्रांतीय गवर्नर आर्थर याप ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि बोहोल द्वीप जो अपने समुद्र तटों के लिए जाना जाता है, इस बार सबसे प्रभावित द्वीपों में से एक है। यह द्वीप अपने समुद्र तटों और चॉकलेट हिल्स के लिए प्रसिद्ध है। यहां कम से कम 74 लोग मारे गए हैं। तूफान की वजह से हवा की गति 195 किलोमीटर (120 मील) प्रति घंटा हो गई। इसकी वजह से सिरगाओ, दीनागट और मिंडानाओ द्वीपों पर भी भीषण तबाही हुई है। तूफान राय ने घर, अस्पताओं की छतों को तोड़ दिया, कंक्रीट के बिजली के खंभों को गिरा दिया, लकड़ी के घरों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, कई पेड़ उखड़ गए, और कई गांवों में बाढ़ आ गई।

2013 में आए चक्रवात से की जा रही तुलना

कई क्षेत्रों में कोई संचार नहीं है, बिजली भी ठप है। राहत और बचाव कार्य जारी। जानकारी के मुताबिक हजारों सैन्य, पुलिस, तटरक्षक बल और दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। इस तूफान की तुलना 2013 में सुपर टाइफून हैयान के साथ की जा रही है। हैयान देश में रिकॉर्ड पर सबसे घातक चक्रवात था, जिसमें 7,300 से अधिक लोग मारे गए या लापता हो गए थे।

ये भी पढ़ें- भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 150 के पार, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 मामले दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button