भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम… कल से तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदले हवाओं के रुख के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो देश के ऊपरी हिस्से में पड़ रही सर्दी यहां भी प्रभाव डालेंगी। हवाओं का रुख बदलते ही प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव तो सबसे गर्म खंडवा रहा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल 28.9 14.8
इंदौर 29.2 16.8
जबलपुर 27.1 11.2
ग्वालियर 26.0 8.2

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। पश्चिमी मप्र में तापमान में हल्का उछाल दर्ज किया गया तो पूर्वी मप्र के कुछ जिलों में मामूली घटत दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ठंडा मौसम नौगांव में रहा। नौगांव में 7.3, नरसिंहपुर में 8, ग्वालियर-रायसेन में 8.2, पचमढ़ी-उमरिया में 8.5, दतिया में 9.1, खजुराहो में 9.2, रीवा में 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान में भी कई जगह उछाल दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म खंडवा रहा। खंडवा में 31.5, खरगोन में 31, उज्जैन में 29.8, नर्मदापुरम-इंदौर में 29.2 छिंदवाड़ा में 29, भोपाल में 28.9, मंडला में 28.6, दमोह में 28.5, धार 28.4, रतलाम में 28.2, गुना में 28.1, सागर में 28 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

6 दिसंबर से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवा हिमालय के ऊपर सक्रिय हो रही है। इसके सक्रिय होने के साथ ही 5 दिसंबर तक तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिलेगा। हालांकि 6 दिसंबर के बाद इसमें तेजी से गिरावट देखी जाएगी। हल्की सर्दी भी महसूस की जा सकती है। प्रदेश में फिलहाल तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ग्वालियर और जबलपुर में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे आ सकता है। जबकि, इंदौर-भोपाल में 10 से 8 डिग्री तक तापमान जा सकता है।

ये भी पढ़ें – MP Weather Update : 6 दिसंबर से सताएगी सर्दी, कई जिलों में रात का तापमान गिरेगा; प्रदेश में नौगांव सबसे ठंडा

संबंधित खबरें...

Back to top button