ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विदिशा : बेतवा में डूबे युवक और युवती के शव बरामद, गुरुवार रात को लगाई थी दोनों ने नदी में छलांग; रायसेन के पटेल नगर निवासी थे दोनों, देखें VIDEO

विदिशा। गुरुवार देर रात को बेतवा पुल से युवक-युवती ने छलांग लगा दी थी। इसके बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने दोनों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शनिवार को युवक-युवती के शव बेतवा नदी से बरामद कर लिया गया है। प्रेम-प्रसंग के चलते आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। दोनों रायसेन के पटेल नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक दोनों युवक और युवती के शव बेतवा नदी के सुआखेड़ी के पुल से 500 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिए गए। गुरुवार देर रात को बेतवा नदी के पुल से दोनों ने छलांग लगा दी थी। होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम गुरुवार देर रात से ही दोनों की तलाश कर रही थी। जिसके बाद होमगार्ड की टीम ने दोनों की तलाश में रात को 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। रात ज्यादा होने पर ऑपरेशन बंद करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, दिनभर तलाशने के बाद भी युवक-युवती को पता नहीं चल सका। शनिवार को फिर से सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 8 बजे युवक का शव बरामद हुआ, जिसके कुछ घंटे बाद ही युवती का शव मिला।

पीएम के बाद परिजनों को सौंपे शव

पुलिस के अनुसार, युवक रायसेन के पटेल नगर निवासी मुदित रजक था। वहीं युवती की पहचान मुदित के मकान में ही रहने वाली रोशनी के रूप में हुई है। मुदित और रोशनी ने अज्ञात कारण के चलते नदी में छलांग लगाई थी। कई घंटों की तलाश के बाद शनिवार को उनके शव बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिए गए।

https://twitter.com/psamachar1/status/1695411149510947074

रायसेन में रहकर पढ़ाई कर रही थी युवती

इधर, रोशनी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी मूल रूप से भैरोपुर पिपरिया तहसील ग्यारसपुर जिला विदिशा की रहने वाली है। कक्षा 12 में पढ़ने वाली रोशनी करीब 1 साल से रायसेन के पटेल नगर में मुदित रजक के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ दो अन्य सहेलियां भी पढ़ती थी। शुक्रवार को सहेलियों ने फोन पर इस घटना की जानकारी दी थी। रोशनी के पिता ने भी इस घटना के पीछे अभिज्ञता जाहिर की है।

मामले की जांच की जा रही : एएसपी

एएसपी समीर यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रेम-प्रसंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा मामला फिलहाल सामने नहीं आया है। हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी।

(इनपुट-रामकुमार तिवारी)

ये भी पढ़ें- रायसेन में बुजुर्ग ने आग लगाकर की आत्महत्या, बीमारी से था परेशान, पत्नी हो चुकी मौत और बेटा दो साल से लापता

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button